इस विद्यालय की स्थापना 2 जुलाई 1919 में हुई थी। यह विद्यालय पटना रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पश्चिम और खगौल रोड से दक्षिण,गर्दनीबाग के रोड नम्बर 16 और17 के बीच में अवस्थित है। यह 11.8 एकड़ के एक ही भूखंड पर मज़बूत और सुंदर चहारदीवारी से घिरा हुआ है।यहाँ 34 कमरे का विशाल E आकार का दो मंजिला मुख्य भवन के अलावे 10 कमरे का विज्ञान भवन दो कमरे का पुस्तकालय - सह - वाचनालय ,व्यावसायिक शिक्षा कार्यशाला, छात्र मनोरंजन कक्ष, एक विशाल एवं खूबसूरत सभागार, 8 कमरे का उच्च माध्यमिक प्रभाग (Intermediate Wing), 35 शिक्षकों के अलग अलग आवास, प्राचार्य का आवास, विशाल मैदान , व्यायामशाला, कंप्यूटर कक्ष आदि स्थित हैं। इको क्लब, तीनों सेना के 5 एन सी सी दल और दो स्काउट दल हैं ।पटना हाई स्कूल का प्रोफाइल
विद्दालय का नया नाम-
"शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( पटना हाई स्कूल ),
गर्दनीबाग, पटना - 800002"
यह नाम इस विद्दालय के मैट्रिक के भूतपूर्व शहीद छात्र शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर रखा गया|
This is a premier educational institution imparting teaching from class IX up to +2 level
(Science,Arts and Commerce) and Vocational Education (Electronics, Automobile and Office Management Trade) .